राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा, 2 की मौत - निर्माणाधीन मकान गिरा दौसा

दौसा में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. पुलिस और आसपास के लोगों ने युवक को निकाला बाहर और तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

Dausa falls under construction, निर्माणाधीन मकान गिरा दौसा
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा

By

Published : Jul 8, 2020, 4:07 PM IST

दौसा. शहर के मुर्शिद नगर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां निर्माणाधीन मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर छत के नीचे दब गए. घटना की सूचना पर पुलिस, नगर परिषद और आसपास के लोग पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पहले एक व्यक्ति को बाहर निकाला जिसे घायल अवस्था में दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद पुलिस ने मलबे से दो और लोगों को बाहर निकाला. जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा

ऐसे में इस निर्माणाधीन छत के गिरने से कुल 3 लोग दबे थे, जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हैं और निर्माणाधीन मकान की छत का मलबा मौके से हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुर्शीद नगर में अकीली खान नामक एक व्यक्ति के घर में मकान का काम चल रहा था और हाल ही में कुछ दिनों पहले मकान की छत डलवाई गई थी. लेकिन, ठेकेदार ने जल्दबाजी करते हुए मकान की छत को छत को पूरी तरह सूखने से पहले ही छत के नीचे लगे बल्ली फंटे जल्दी हटवा दी और मकान का आगे का काम शुरू कर दिया, जिसके चलते बुधवार को मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी.

पढ़ें-दौसा : पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग पर प्रदर्शन, बूंद-बूंद के लिए तरसने को मजबूर लोग

निर्माण कार्य में लगे 3 मजदूर छत के नीचे दब गए, जिनमें से एक गंभीर घायल हो गया और 2 की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. मामले को लेकर कोतवाल राजेश मीणा का कहना है कि छत गिरने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंच कर बुलडोजर की सहायता से छत को हटवा कर उसके नीचे दबे मजदूरों को निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया, जिनमें एक गंभीर घायल है. 2 मजदूरों की मौत हो गई, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details