दौसा. शहर के मुर्शिद नगर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां निर्माणाधीन मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर छत के नीचे दब गए. घटना की सूचना पर पुलिस, नगर परिषद और आसपास के लोग पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पहले एक व्यक्ति को बाहर निकाला जिसे घायल अवस्था में दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद पुलिस ने मलबे से दो और लोगों को बाहर निकाला. जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ऐसे में इस निर्माणाधीन छत के गिरने से कुल 3 लोग दबे थे, जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक घायल हैं और निर्माणाधीन मकान की छत का मलबा मौके से हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुर्शीद नगर में अकीली खान नामक एक व्यक्ति के घर में मकान का काम चल रहा था और हाल ही में कुछ दिनों पहले मकान की छत डलवाई गई थी. लेकिन, ठेकेदार ने जल्दबाजी करते हुए मकान की छत को छत को पूरी तरह सूखने से पहले ही छत के नीचे लगे बल्ली फंटे जल्दी हटवा दी और मकान का आगे का काम शुरू कर दिया, जिसके चलते बुधवार को मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी.