राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Y सिक्योरिटी मिलते ही शराब ठेके पर पहुंचे विधायक हुडला, रौब जमाकर की ये बात

विधायक ओमप्रकाश हुडला (MLA Omprakash Hudla) ने एक बार फिर शराब माफिया (liquor mafia) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां मंगलवार को विधायक अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों और समय से अधिक खुलने वाली दुकानों पर पहुंचे और अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई को निर्देश दिए.

Om Prakash Hudla seen in action, एक्शन में दिखे ओम प्रकाश हुडला
एक्शन में दिखे ओम प्रकाश हुडला

By

Published : Jun 15, 2021, 2:13 PM IST

दौसा. विधायक ओम प्रकाश हुडला (MLA Omprakash Hudla) को बीते दिनों शराब माफियाओं की ओर से धमकी मिलने मिलने और होटल पर हमला होने के बाद वाई सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. जिसके बाद से विधायक हुडला एक बार फिर फॉर्म में आ गए हैं. जहां मंगलवार को विधायक हुडला अवैध रूप से संचालित शराब की दुकानों और समय से अधिक खुलने वाली दुकानों पर पहुंचे और अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई को निर्देश दिए. यही नहीं उन्होंने शराब माफियाओं (liquor mafia) को खुली चेतावनी भी दी कि जो करना है, कर लो, जिसके पास जाना है, चले जाओ मेरे उपखंड में शराब की दुकानें सिस्टमैटिक तरीके से चलानी होगी.

पढ़ें-कुशलगढ़ विधायक द्वारा हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के मामले में CID CB करेगी जांच, दोनों तरफ से प्रकरण दर्ज

आबकारी को कार्रवाई के निर्देश

वायरल वीडियो में विधायक हुडला ने कहा कि सिंदूकी और सालिमपुर के ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक शराब ठेके पर पहुंचे और पांच बजे के बाद दुकान खुली मिलने पर व्रिकेता को जमकर फटकार लगाई. मौके से ही आबकारी इंस्पेक्टर को फोन कर निर्धारित समय के बाद दुकानें खुलने की शिकायत कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

एक्शन में दिखे ओम प्रकाश हुडला

अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हडकंप

विधायक हुडला ने कार्रवाई के दौरान कहा कि मैं मौत से नहीं डरता, ढाई मीटर का कफन साथ लेकर चलता हूं. चाहे मुझे जान से मार दो, लेकिन मेरे क्षेत्र में नियम विरूद्ध शराब नहीं बिकने दूंगा. हुडला ने कई गांवों का दौरा कर शराब ठेकेदारों की आबकारी विभाग से मिलीभगत को उजागर किया. विधायक की ओर से शराब माफिया के खिलाफ शुरू किए गए इस अभियान के बाद आबकारी विभाग और अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हडकंप मच गया है.

पढ़ें-कर्मचारियों को Toilet में बंद कर बंदूक की नोक पर लूट ले गए 17 किलो सोना और 9 लाख कैश, हिसार से 2 बदमाश गिरफ्तार

शराब व्यवसायी से हुई थी तकरार

गौरतलब है कि पिछले दिनों क्षेत्र के एक शराब व्यवसायी की महवा विधायक से फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, ऑडियो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक सामने आई थी. जिसके बाद अज्ञात युवकों ने विधायक के होटल पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी थी. विधायक ने शराब माफिया पर पथराव कर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था, हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन होटल पर पथराव की घटना के बाद विधायक ने शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details