सुजानगढ़ (चूरू).शहर के नया बास मोहल्ले में एक महाराष्ट्रीयन दंपती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के कारण दोनों ने ये कदम उठाया होगा. वहीं, मृतक का एक ढाई साल का बच्चा है.
शहर के नया बास मोहल्ले में एक मराठी दंपती ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के सतारा निवासी हनुमंत सरकारी स्कूल के पास किराये के मकान में परिवार सहित रहता था. वह स्वर्णकारी में काम आने वाल सिल्वर पॉलिश का काम करता था. हनुमंत ने अपने किराये के मकान के कमरे में पंखे पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा तो उसे राजकीय बगड़िया चिकित्सालय ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति की मौत की खबर मिलने पर पत्नी राधिका ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.