दौसा.के भांडारेज बंध पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के अधीन आने वाली जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की महापंचायत हुई. जिसे सर्वसम्मति के बाद यह महापंचायत महापड़ाव में तब्दील हो गई. इस महापड़ाव के चलते पुलिस प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है.
किसान दिल्ली एनसीआर की तर्ज के अलावा कमर्शियल दर पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. महापंचायत में पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार की गलत नीति हैं एक तरफ सरकार हरियाणा के किसानों को तो दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर किसानो को मुआवजा दे रही है और राजस्थान के किसानों को नहीं दे रही. आगे उन्होंने कहा कि सरकार जल्द मुआवजा देकर हाईवे का निर्माण शुरू करवाए क्योकिं हाईवे के निर्माण में ज्यादा देरी होना भी सही नहीं है. किसानों को आश्वासन देते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि किसान संघर्ष समिति जो फैसला करेगी उनके साथ हर हाल में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दूंगा.