राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी दल को देख बढ़ी किसानों की चिंता, सतर्क करने में जुटा कृषि विभाग - rajasthan news

दौसा में भी अब टिड्डियों के दल ने पड़ाव डाल दिया है, जिसके कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिले के मानपुरिया, गोदावास और सलेमपुरा गांव में बड़ी संख्या में टिड्डियों के दल ने किसानों की फसलों और पेड़ों को बर्बाद कर दिया है, जिसको देखते हुए कृषि विभाग किसानों को टिड्डियों की ओर से होने वाले हमलों के खिलाफ जागरूक कर रहा है. जिससे सही समय पर किसानों की फसलों को बचाया जा सके.

locust attack in dausa, राजस्थान न्यूज
टिड्डियों ने दौसा में किसानों की फसलों को किया बर्बाद

By

Published : Jun 30, 2020, 2:48 PM IST

दौसा. पाकिस्तान से आए टिड्डी दलों ने बड़ी संख्या में राजस्थान में आतंक मचा रखा है. यहां टिड्डी के दलों ने किसानों की पूरी फसलों को बर्बाद कर दिया है. इन टिड्डियों ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है, क्योंकि अब इन टिड्डियों के दलों ने दूसरी जगहों पर मूवमेंट शुरू कर दिया है.

टिड्डियों ने दौसा में किसानों की फसलों को किया बर्बाद

टिड्डी दलों ने किसानों के दिन का चैन और रात की नींद उड़ा रखी है. मई माह के अंतिम सप्ताह और जून माह के अंतिम सप्ताह में दौसा के किसानों के लिए ये टिड्डियां मुसीबत साबित हुई है. अभी भी दौसा जिले के मानपुरिया, गोदावास और सलेमपुरा गांव में टिड्डी दल ने पड़ाव डाला हुआ है. जैसे ही कृषि विभाग को इसकी सूचना मिली तो जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात 1 बजे से टिड्डी मारो ऑपरेशन शुरू किया गया.

स्प्रे करने के बाद मरी टिड्डियां

बता दें कि तीनों गांव में सैकड़ों की संख्या में हरे पेड़ों पर ये पीला आतंक छाया हुआ है और पेड़ों की पत्तियां नष्ट कर रहा है. 1 दिन पहले तक पूरी तरह हरे-भरे दिखने वाले ये पेड़ अब पीले दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कृषि विभाग ने कैमिकल का स्प्रे कर ऑपरेशन टिड्डी मारो अभियान शुरू किया.

पेड़ो पर छाया टिड्डियों का आतंक

इस दौरान बड़ी संख्या में आई टिड्डियों को नष्ट करने के लिए तीन दमकलो और 10 ट्रैक्टर चलित स्प्रेयरों से कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया. रात 1 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन टिड्डी मारो सुबह तक जारी रहा. इस दौरान कृषि विभाग को 60 फीसदी टिड्डियों का खात्मा करने में सफलता मिली. ऑपरेशन टिड्डी मारो के बाद जमीन पर मरी हुई टिड्डियों के ढेर लग गए, लेकिन अभी भी करीब 40% टिड्डियां बच गईं, जिन्होंने हवा के साथ ही मूवमेंट शुरू कर दिया.

पढ़ें-Special: दौसा में अनहोनी का कौन होगा जिम्मेदार, कई अग्निकांड होने के बाद भी नहीं फायर ब्रिगेड का इंतजाम

ऐसे में अब कृषि विभाग किसानों को जागरूक कर रहा है कि जहां से भी होकर टिड्डी का दल निकले वहां तेज आवाज करके टिड्डियों को भगाया जाए, ताकि टिड्डियां पेड़ों और फसलों पर ना बैठे और किसानों को नुकसान ना हो. इधर किसानों को अपनी फसलों को लेकर चिंता अभी भी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details