दौसा. जिले में बुधवार देर शाम लाखों की तादाद में टिड्डियां जिले में प्रवेश कर गई. टिड्डियों के दल को देखकर कृषि विभाग के अधिकारियों और प्रशासन के बीच अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि सीमा पार से टिड्डियों ने बुधवार देर शाम पूर्वी राजस्थान में दस्तक दी और दौसा जिले में टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार इस टिड्डी दल ने बीती रात दौसा जिले के आलूदा और लाहड़ी का बास इलाके में पड़ाव डाला. टिड्डियों के आने की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टिड्डियों को नियंत्रण करने में जुट गए. टिड्डी टेरर को देखते हुए रात को ही संयुक्त निदेशक कृषि रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे और दौसा जिले के सभी कृषि अधिकारियों के साथ टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रयास शुरू किए गए. इस दौरान कीटनाशक का स्प्रे कर टिड्डियों को नष्ट किया गया.
पढ़ें-जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अवधि के लिए जारी की गाइडलाइन
कृषि विभाग ने 30 ट्रैक्टर और 5 फायर ब्रिगेड के माध्यम से विभिन्न पेड़-पौधों पर बैठे टिड्डियों को नष्ट किया और पूरी रात कीटनाशकों का छिड़काव किया गया. टिड्डियों ने आलूदा गांव में आम, जामुन, सब्जियों और हरा चारा को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. आलूदा और लाहडी का बास इलाके में आम के कई बगीचे हैं जो इस टिड्डी अटैक के चलते नष्ट हो गए हैं.
दौसा जिले में पहली बार हुए टिड्डियों के आक्रमण के चलते दौसा जिले के किसान भयभीत हैं और अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं. उधर कृषि विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. हालांकि बुधवार रात लाहड़ी का बास आलूदा में भारी संख्या में टिड्डियों को नष्ट किया गया है, लेकिन अभी भी करीब 20 फीसदी टिड्डियों हैं जो आसपास के इलाकों में नुकसान पहुंचा सकती है.