दौसा. चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. हाल ये है कि आम आदमी क्या प्रदेश के मंत्री तक के घर महफूज नहीं रह गए हैं. शहर की जगदंबा कालोनी स्थित उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा घर गुरुवार शाम को चोरों धावा बोल दिया. मकान का ताला तोड़कर चोर घर से दो एलईडी टीवी समेत कई अन्य सामान उठा ले गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गुरावार शाम को चोरों ने मंत्री परसादी लाल मीणा के सूने घर को निशाना बना डाला. घर पर चौकीदार भी गांव गया हुआ था. अंधेरा होते ही चोर मंत्री के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. चोरों ने मंत्री के घर में लगी दो LED TV के साथ ही अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. आसपास के लोगों से जानकारी पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन के बाद चोरों की तलाश शुरू की.