राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के घर चोरी, चोरों ने एलईडी टीवी समेत अन्य सामान किया पार - led tv theft

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है. बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. अब प्रदेश सरकार के मंत्री भी चोरों के निशाने पर हैं. चोरों ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा के घर को निशाना बनाया और दो एलईडी टीवी समेत कई सामान पार कर दिए.

उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, परसादीलाल मीणा के घर चोरी,  एलईडी टीवी चोरी, Industries Minister Parsadilal Meena , Theft at Parsadilal Meena house, led tv theft
मंत्री परसादीलाल मीणा के घर चोरी

By

Published : Sep 9, 2021, 10:58 PM IST

दौसा. चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. हाल ये है कि आम आदमी क्या प्रदेश के मंत्री तक के घर महफूज नहीं रह गए हैं. शहर की जगदंबा कालोनी स्थित उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा घर गुरुवार शाम को चोरों धावा बोल दिया. मकान का ताला तोड़कर चोर घर से दो एलईडी टीवी समेत कई अन्य सामान उठा ले गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गुरावार शाम को चोरों ने मंत्री परसादी लाल मीणा के सूने घर को निशाना बना डाला. घर पर चौकीदार भी गांव गया हुआ था. अंधेरा होते ही चोर मंत्री के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. चोरों ने मंत्री के घर में लगी दो LED TV के साथ ही अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए. आसपास के लोगों से जानकारी पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन के बाद चोरों की तलाश शुरू की.

पढ़ें:लाखों रुपए की नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा जयपुर गए हुए थे. लालसोट निवास पर रहने वाला नौकर भी बुधवार को अपने गांव चला गया. जैसे ही गुरुवार शाम उद्योग मंत्री परसादी लाल का नौकर वापस घर आया तो घर के ताले टूटे पड़े मिले. उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर से दो एलईडी टीवी गायब थी. ऐसे में उसने तुरंत लालसोट पुलिस और उद्योग मंत्री के परिजनों को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details