राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जितना आयकर आ रहा है उससे ज्यादा तो रिफंड किया जा रहा है : आयकर आयुक्त नीना - income tax department jaipur

पूरे प्रदेश में दौसा ही ऐसा जिला था जिसमें कोई आयकर केंद्र नहीं था. जिले में बढ़ते आयकर दाताओं की संख्याओं को देखते हुए आयकर आयुक्त नीना निगम ने दौसा में आयकर केंद्र का शुभारंभ कर आयकर प्रदाताओं को नई सौगात दी है.

आयकर आयुक्त नीना निगम

By

Published : Apr 9, 2019, 5:49 PM IST

दौसा. जिले के आयकर दाताओं के लिए खुशखबरी हैं. मंगलवार को आयकर विभाग की आयुक्त नीना निगम की ओर से आयकर केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आयुक्त नीना निगम ने खुलाशा किया है कि जिले में आयकर दाताओं की संख्या बढ़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग में जितना आयकर आ रहा है उससे अधिक तो रिफंड किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विभाग की नजरे सभी पर है. इसीलिए आयकर दाता स्वयं आकर आयकर जमा कराएं अन्यथा विभाग आपके पास पहुंच जाएगा. निगम ने कहा कि यह सेवा केंद्र लोगों की सुविधाओं के लिए खोला गया है जिसमें आप लोगों को यहां पर अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से करवाया जा सकता है.

दौसा में आयकर केंद्र का शुभारंभ

आयकर आयुक्त विनोद कुमार तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश में दौसा ही एक ऐसी जगह है, जहां पर आयकर सेवा केंद्र नहीं था लेकिन आज वह समस्या भी दूर हो गई. ऐसे में दौसा के लोग विभाग से जुड़कर अधिक से अधिक आयकर प्रदान करें व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृशानिया भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details