राजस्थान

rajasthan

दौसाः जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक संपन्न, सदस्यों ने जताया असंतोष

By

Published : Dec 9, 2019, 5:43 PM IST

जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इसके बाद जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. लेकिन 5 वर्ष के कार्यकाल में सदस्य कभी भी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य करने के रवैये से संतुष्ट नहीं हुए और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने असंतोष जाहिर किया.

dausa news, दौसा में साधारण सभा की अंतिम बैठक, दौसा में जिला परिषद की साधारण सभा, बैठक में सदस्यों ने जताया असंतोष , दौसा जिला परिषद की अंतिम बैठक संपन्न,  rajasthan news
जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक संपन्न

दौसा. जिला प्रमुख गीता खटाना के कार्यकाल की साधारण सभा की अंतिम बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक में बिजली, पानी, चिकित्सा को लेकर ज्यादातर सदस्य असंतुष्ट नजर आए. मुख्य समस्या बिजली-पानी को लेकर ही रही. सदस्यों का कहना है, कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में बिजली-पानी को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं रहा. जिसके चलते आम जनता के कार्य नहीं कर पाए.

जिला परिषद की साधारण सभा की अंतिम बैठक संपन्न

सदस्य कविता बैरवा का कहना है, कि अधिकारियों का रवैया सदस्यों को लेकर सही नहीं रहा, जिसकी वजह से जिला परिषद के सभी सदस्य असंतुष्ट हैं. वहीं जिला प्रमुख गीता खटाना का कहना है, कि ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर होते रहते हैं. जिसके चलते अधिकारी बदल जाते हैं. काम की जानकारी होने से पहले ही नया अधिकारी आ जाता है. जिसके चलते जनता के कार्य बाधित होते हैं और सदस्यों में असंतोष पैदा हो जाता है.

पढ़ेंः गहलोत बताएं 45 साल में किस-किस से काला धन लेकर चुनाव लड़े हैं : गजेंद्र सिंह शेखावत

जिला प्रमुख गीता खटाना ने कहा, कि उनको जितना भी बजट सरकार की ओर से मिला, उन्होंने सारा पैसा जनता के लिए विकास कार्य में खर्च किया. गीता खटाना ने ये भी कहा, कि उन्हें इस बात की खुशी है, कि उनका कार्यकाल शांतिपूर्ण रहा. ऐसी कोई घटना या बात नहीं हुई, जो उनके कार्यकाल को कलंकित कर सके. इसको लेकर जिला प्रमुख गीता खटाना ने सभी जिले वासियों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details