दौसा.जिले के लालसोट उपखंड के उदयपुरिया गांव में मंगलवार को हुए एक भीषण अग्निकांड में लगभग 10 लाख रुपए की की ज्वेलरी एक लाख रुपए से अधिक नगदी और खाने पीने का सामान सहित लाखों रुपए का सामान आग में जलकर राख हो गया है. उपखंड के रतनपुरा ग्राम पंचायत के गांव बाढ़ उदयपुरिया में मंगलवार को भीषण अग्नि हादसे में करीब 10 लाख के जेवरात और नगदी जलकर राख हो गए. घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन छप्पर पोश में मौजूद सब कुछ जलकर राख हो गया.
गैस सिलेंडर फटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि मौके पर किसी के मौजूद नहीं रहने से जनहानि टल गई. आग लगने की घटना बाढ़ उदयपुरिया गांव निवासी दिव्यांगजन पीड़ित की पत्नी दोपहर बाद चूल्हे पर खाना पका रही थी और वह पानी लेने के लिए बाहर चली गई. इसी दौरान आग की चिंगारी छप्पर पोस में लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग में गैस सिलेंडर फट गया, ऐसे में आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते तीन छप्पर पोस घरों में रखा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया.