राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किरोड़ी लाल मीणा का CAA के समर्थन में बड़ी सभा का ऐलान, मोदी को पत्र लिखकर मांगा समय

प्रदेश के कई जिलों में CAA को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. जिसके बाद CAA के समर्थन में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ी सभा का ऐलान किया है. इसको लेकर मीणा ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर सभा के लिए उनका समय मांगा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, dausa latest news
किरोड़ी लाल मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

By

Published : Jan 12, 2020, 3:17 PM IST

दौसा.प्रदेश के कई जिलों में CAA के विरोध में आए दिन रैली और पुतले फूंके जा रहे हैं. अब इसका विरोध दौसा में भी हो रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CAA के समर्थन में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ी सभा करने का प्लान किया है. जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर सभा के लिए समय देने की मांग की है.

किरोड़ी लाल मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

रविवार को दौसा पहुंचे राज्यसभा सांसद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है, कि CAA के समर्थन में प्रदेश में एक बड़ी सभा का आयोजन करना चाहते हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाकर उनका संबोधन करवाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में सीएए के समर्थन में सभा करने के लिए समय देते हैं तो आगामी समय में जल्द ही दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, पाली, बूंदी सहित कई जिलों को मिलाकर लाखों लोगों को एकत्रित करके राज्यसभा सांसद की ओर से एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- दौसाः पंचायत परिसीमन से नाराज होकर टावर पर चढ़े तीन युवक

इसको लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर सीएए का विरोध कर रहे हैं. नागरिक संशोधन अधिनियम प्रधानमंत्री ने देश के लिए लागू की है. हम उसका समर्थन करते हैं और उसके समर्थन में प्रधानमंत्री से समय मिलने के बाद एक बड़ी सभा जल्दी करेंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details