राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्वी राजस्थान की नहर परियोजना को धरातल पर लाना मेरी प्राथमिकता- डॉ. किरोड़ी लाल मीना

दौसा में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को धरातल पर लाना मेरी प्राथमिकता है. वे गुर्जर समाज की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में ये बातें कही थीं.

dausa news, Kirori Lal Meena
पूर्वी राजस्थान की नहर परियोजना को धरातल पर लाना मेरी प्राथमिकता

By

Published : Feb 27, 2021, 9:58 PM IST

दौसा. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को धरातल पर लाना मेरी प्राथमिकता है. शनिवार को दौसा के रलावता गांव में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डॉ. मीना ने कहा कि 37 हजार करोड़ रुपए की महती परियोजना लागू होने से दौसा, सवाईमाधोपुर, अलवर, टोंक, सहित 13 जिलों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान संभव हो सकेगा.

उन्होंने कहा कि इस परियोजना का मुद्दा पूर्व में मैंने राज्यसभा में भी उठाया था और वर्तमान मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर इस परियोजना को लागू करने के लिए पत्र लिखा है. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान सहित प्रदेश की 36 कोमों ने मेरे राजनीतिक सफर में विपरित परिस्थितियों में मेरा हमेशा आशीर्वाद दिया है.

यह भी पढ़ें-जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर राजनीतिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीति कर रही है. डॉ. मीना ने कहा कि वो हमेशा से किसान हित से जुडे़ मुद्दे उठाते रहे हैं. गुर्जर समाज द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सभी लोग आपसी भाईचारा और सोहार्द से रहना चाहिए. साथ ही महिलाओं को भी उचित सम्मान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोक संगीत हमारी संस्कृति में रचाबसा है और ऐसे कार्यक्रमों और आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details