दौसा. जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दौसा के श्री रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय मे शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे पालना गृह में एक नवजात के रोने की आवाद सुनाई दी. जब नवजात के रोने की आवाज पालना गृह से आई तो वहां पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल राजवीर मौके पर पहुंचे और नवजात को गोद में लेकर दौसा जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएल सिंघल का कहना है, कि नवजात बच्चे का जन्म पिछले 24 घंटे के अंदर ही हुआ है और उसने गर्भ में भी 8 माह ही बिताए हैं. डॉक्टर का मानना है कि नवजात की तबीयत ठीक है, लेकिन एक दो दिन बाद ही नवजात की आगामी स्थिति के बारे में कुछ बताया जा सकता है, फिलहाल नवजात ऑक्सीजन पर है. इस घटना के बाद कलयुगी मां का चेहरा सामने आया है.