भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल दौसा. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. इस बीच भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की टीम को मैदान में उतर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दौसा के महुवा और सिकराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सिकराय के कड़ी कोठी के पास पंडाल तैयार किया जा रहा है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से पार्टी प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित प्रदेश के कई बड़े नेता इस सभा में शामिल होंगे. वहीं, सिकराय से भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल से ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश जनता को गुंडा बता रही हैं. ऐसे में अब जनता ही उन्हें जवाब देगी.
महुवा और सिकराय में नड्डा की सभा:सिकराय से भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दौसा आ रहे हैं. उनकी पहली जनसभा जिले की महुवा विधानसभा में आयोजित होगी. उसके बाद वो सिकराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ सभा में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद व सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित प्रदेश के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें -सीकर में भाजपा ने बागी होकर चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशियों सहित 10 को किया निष्कासित
कांग्रेस राज में सिकराय में हुआ भारी भ्रष्टाचार :वहीं, भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने राज्य की गहलोत सरकार और कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सिकराय में जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. यहां केवल घोषणाएं हुई हैं. क्षेत्र में रोड, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं का भी अभाव है. वहीं, सिकराय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, जिससे यहां की जनता परेशान है.
जो आमजन को गुंडा बताए, उसे जनता देगी जवाब :पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश का क्षेत्र में विरोध का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में ग्रामीणों ने ममता भूपेश और उनके काफिले को गांव में प्रचार करने से रोक दिया था. इस मामले में ममता भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि ये करतूत भाजपा के गुंडों की है. इस पर भाजपा प्रत्याशी विक्रम बंशीवाल ने पलटवार किया और उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कभी गलत काम नहीं करता है. हमारी पार्टी अनुशासनशील है. ये जनता की आवाज है, जिसे पांच सालों तक दबाने की कोशिश की गई. साथ ही गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं ममता भूपेश ने कभी जनता की नहीं सुनी, लेकिन अब जब जनता ने उनको सुनाने की कोशिश की तो वो जनता को गुंडा बता रही हैं.