दौसा. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर टीम गठित की गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के बीचों-बीच स्थित दीपक क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक निरंजन लाल छीपा को गिरफ्तार कर लिया है.
दौसा में झोलाछाप चिकित्सक गिरफ्तार, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई - dausa kotwali thana
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई में एक चिकित्सक गिरफ्तार हुआ है. आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
गौरतलब हो कि बीते माह 10 मई को कोतवाली थाने के पास कई सालों से संचालित क्लिनिक पर एसडीएम गोवर्धन लाल शर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा ने जांच की कार्रवाई की थी. उस दौरान झोलाछाप चिकित्सक निरंजन लाल छिपा के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
वहीं जांच में निरंजन लाल के झोलाछाप होने के दोष सिद्ध हो जाने पर पुलिस ने 10 जून को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि तफ्तीश में निरंजन लाल के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उसके पास से पाई गई दवाइयां भी जब्त कर ली गई हैं.