राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीवराज मीणा हत्याकांड: मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन - protest

जीवराज मीणा हत्याकांड केे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.

Family protests demanding arrest of main accused
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2020, 8:09 PM IST

दौसा. जीवराज मीणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जीवराज के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए नाराजगी जताई.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

जीवराज मीणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जीवराज के परिजनों ने जिला कलेक्टर से जल्द कार्रवाई की मांग की. उन्होंने किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष पहलाद मीणा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों के साथ एकत्तर होकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए परिजनों ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व राज मीणा को कुछ लोगों ने घर से बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और धोखे से लाठी व सरियों हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में BJP का 'हल्ला बोल', कहा- सरकार नहीं चेती तो बिजली कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाएंगे

इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट जीवराज मीणा हत्याकांड को लेकर परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया. जिससे असंतुष्ट होकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सभी नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा.

तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद मीणा ने बताया कि इस हत्याकांड का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सभी आरोपी स्पष्ट दिखाई दे रहे थे.उनके खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक भी कोई संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई नहीं की जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. यदि पुलिस ने जल्दी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details