दौसा. नवनिर्वाचित सांसद जसकौर मीणा ने क्षेत्र में बेरोजगारी और बढ़ती पानी की समस्या से निजात दिलाने का जनता को भरोसा दिलाया. जसकौर मीणा सांसद निर्वाचित होने के बाद शुक्रवार को पहली बार लालसोट क्षेत्र में उनके फार्म हाउस पर जनता से रूबरू हो रही थी.
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उन्हें जीत के लिए माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. जनता से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के लिए पानी की समस्या से निजात के साथ-साथ युवाओं के रोजगार के लिए भी काम करेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना बहुत जरूरी है.
बिना किसी का नाम लिए उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने अब तक बेरोजगारों के हाथ में सिर्फ वोट लेने के लिए लाठियां थमा रखी है. जिसकी वजह से युवा बेरोजगार व पथभ्रष्ट हो रहा है. पहली प्राथमिकता युवाओं को काम और रोजगार दिलाना रहेगा.
जनता से रूबरू हुई दौसा सांसद जसकौर मीणा उनके मुताबिक महिलाओं का सम्मान छोटे बड़े व्यापारियों की तरक्की क्षेत्र में भाईचारा बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन के हिसाब से भी काफी संभावनाएं हैं. अजबगढ़ , भानगढ़, चांदबावड़ी, मेहंदीपुर बालाजी जैसे कई स्थान है, जो पर्यटन के हिसाब से काफी अच्छे से विकसित किए जा सकते हैं.
जसकौर मीणा ने कहा कि मुझे जब भी समय मिलेगा वो इस क्षेत्र के विकास में कसर नहीं छोडेंगी. दौसा अभी भी परंपरागत खेती में ही उलझा हुआ है, वो किसानों को ड्रिपिंग में इंजेक्शन सिंचाई पद्धति करने के लिए भी प्रेरित करेंगी. जिससे क्षेत्र की पानी की समस्या में कमी आए और सभी किसानों को इस से निजात मिल सके. साथ ही किसान अपने खेत में जो अनाज पैदा करते हैं उससे कई गुना पैदावार करके किसान संपन्न हो सके.