दौसा. शहर के आदर्श विद्यामंदिर में राष्ट्रीय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सांसद जसकौर मीणा ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बहुत जानकारी होती है वह गांव गांव ढाणी ढाणी हर छोटी जगह पर कार्यरत होते हैं .
शिक्षकों की समाज और राष्ट्र की उन्नति में होती है भागीदारी : जसकौर मीणा - Rajasthan
दौसा शहर में स्थित आदर्श विद्यामंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि शिक्षक समुदाय की समाज और राष्ट्र की उन्नति में भागीदारी होती है...
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और वीर सावरकर जैसे महापुरुषों के लिए भी भ्रांति फैलाने जैसी जानकारियां भी शिक्षक जानते हैं. क्योंकि शैक्षिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित होती हैं. इसलिए कोई भी शिक्षकों के माध्यम से ही सही दिशा में आएगा. सांसद ने कहा कि दौसा संसदीय क्षेत्र में व उसके अतीत के गौरव को शिक्षक आगे बढ़ाते हुए काम कर रहे हैं. शिक्षक समुदाय की समाज व राष्ट्र की उन्नति में भागीदारी होती है. उन्होंने कहा कि मैं इसी भाव के साथ सदा शिक्षकों के बीच रहती हूं जिससे कि सदैव मेरा मार्गदर्शन होता रहे.