राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः जांगिड़ समाज ने की हत्या के अरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग - आरटीओ ऑफिस

दौसा में गुरुवार देर रात को आरटीओ ऑफिस के आगे मिले शव को लेकर जांगिड़ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सौरभ जांगिड़ के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.

Dausa news, Jangid society, दौसा समाचार, गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Nov 22, 2019, 8:04 PM IST

दौसा. जिले में गुरुवार देर रात को आरटीओ ऑफिस के आगे मिले शव को लेकर जांगिड़ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सौरभ जांगिड़ के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. समाज के लोगों का कहना है कि आरोपियों ने सौरभ जांगिड़ की हत्या कर उसके शव को बुरी तरह कुचल दिया, ताकि उसे एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके.

दौसा में जांगिड़ समाज ने हत्या के अरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे पर आरटीओ ऑफिस के आगे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल मोर्चरी में लाकर रखवा दिया. इसके बाद शव की सूचना परिजन को देने पर परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल में हंगामा कर दिया. वहीं मामले को लेकर पुलिस इसे एक्सीडेंट करार देने का प्रयास कर रही थी. लेकिन परिजनों ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

वहीं मामले को लेकर जांगिड़ महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश समलेटी ने बताया कि 20 नवंबर को 9 बजे रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सौरभ की मां को किडनैप कर अपने घर में रख लिया और सौरभ की मां से कहा कि आप अपने बेटे को फोन करके बुलाओ, जो कि हमारी लड़की को भगाकर ले गया है. इसके बाद सौरभ की मां ने फोन करके सौरव को बुलवाया.

यह भी पढ़ें- सरकार के कार्यों को जनता ने स्वीकारा, इसलिए निकाय चुनाव में पार्टी को बढ़त मिली : पायलट

वहीं सौरभ के आने पर आरोपियों ने कलेक्ट्रेट सर्किल के पास आरटीओ ऑफिस के आगे सौरभ की हत्या कर उसका शव रख दिया. उसके सिर और मुंह को बुरी तरह कुचल दिया है, जिससे कि पहचान ना की जा सके और इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके. जानकारी के अनुसार इसको लेकर परिजन सहित समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े रहे. वहीं शुक्रवार को समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर आरोपीयों की गिरफ्तार की मांग की है. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे पर आरटीओ ऑफिस के आगे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल मोर्चरी में लाकर रखवा दिया. इसके बाद शव की सूचना परिजन को देने पर परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल में हंगामा कर दिया. वहीं मामले को लेकर पुलिस इसे एक्सीडेंट करार देने का प्रयास कर रही थी. लेकिन परिजनों ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details