दौसा. जिले में गुरुवार देर रात को आरटीओ ऑफिस के आगे मिले शव को लेकर जांगिड़ समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सौरभ जांगिड़ के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. समाज के लोगों का कहना है कि आरोपियों ने सौरभ जांगिड़ की हत्या कर उसके शव को बुरी तरह कुचल दिया, ताकि उसे एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके.
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात नेशनल हाईवे पर आरटीओ ऑफिस के आगे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल मोर्चरी में लाकर रखवा दिया. इसके बाद शव की सूचना परिजन को देने पर परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल में हंगामा कर दिया. वहीं मामले को लेकर पुलिस इसे एक्सीडेंट करार देने का प्रयास कर रही थी. लेकिन परिजनों ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.
वहीं मामले को लेकर जांगिड़ महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी मुकेश समलेटी ने बताया कि 20 नवंबर को 9 बजे रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सौरभ की मां को किडनैप कर अपने घर में रख लिया और सौरभ की मां से कहा कि आप अपने बेटे को फोन करके बुलाओ, जो कि हमारी लड़की को भगाकर ले गया है. इसके बाद सौरभ की मां ने फोन करके सौरव को बुलवाया.