दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओमप्रकाश सेवा सदन में जांच अधिकारियों के साथ मीटिंग की. आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि अलवर जिले में प्रमोशन टेस्ट और आउटडोर टेस्ट को वो लेकर अलवर गए हुए थे.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक स्पेशल टीम गठित की हुई थी. जिसका कामकाज और सुपरविजन जो वो खुद कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने अलग से इसकी एक मीटिंग ली. मीटिंग में दौसा, भरतपुर और करौली के जांच अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया.
पढ़ेंःअलवर: अवैध हथियार समेत शातिर अपराधी गिरफ्तार, पहले से ही कई मामले दर्ज
आईजी एस सेंगाथिर जब बालाजी थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. थाने में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद आईजी ने पुलिस के जवानों से बातचीत की. आईजी एस सेंगाथिर ने दौसा एसपी मनीष अग्रवाल, सीओ संतराम और एसएचओ सुरेन्द्र शर्मा के साथ कानून व्यवस्था की भी जानकारी ली. वहीं आईजी एस सेंगाथिर थाना मेहंदीपुर बालाजी के साथ सिकंदरा मानपुर थाने का भी निरीक्षण किया.
DCP ने नागौरी गेट थाने की नई बिल्डिंग का किया निरीक्षण
उधर, जोधपुर के डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को नागौरी गेट पुलिस थाने की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिल्डिंग की कमियों को लेकर इंजीनियर के साथ चर्चा की और थाने में अन्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.