राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा कांग्रेस विधायक की बैठक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा एडवायजरी जारी की गई. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अहम बात की गई थी. लेकिन जब सरकार के नुमाइंदे ही इसकी अनदेखी करेंगे तो जनता से क्या ही उम्मीद की जाए. मामला दौसा का है, जहां कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा की एक बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

dausa news, etv bharat hindi news
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Aug 16, 2020, 7:32 PM IST

दौसा. जिले में लंबे समय के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया. विधायक मुरारी लाल मीणा करीब 35 दिन बाद कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

हालांकि अधिकतर कार्यकर्ताओं ने मास्क लगा रखा था, लेकिन सभी कार्यकर्ता पास-पास में बैठे हुए थे. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी. इस मामले में विधायक मुरारी लाल मीणा का कहना था कि वे 35 दिन तक दिल्ली में रहे थे और 35 दिन के बाद कार्यकर्ताओं से आकर मिले हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पढ़ेंःबगावत के डेढ़ महीने बाद भरतपुर पहुंचे विश्वेन्द्र सिंह, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

ऐसे में कार्यकर्ताओं के मन में अनेक भ्रांतियां थी कि आखिर वे दिल्ली क्यों गए थे और किस प्रकार का पार्टी आलाकमान ने आश्वासन दिया है. इन सभी बातों को लेकर कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया ताकि कार्यकर्ताओं को पता लग सके कि उनके जनप्रतिनिधि किस मुद्दे को लेकर दिल्ली आलाकमान तक पहुंचे थे.

विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पिछले करीब 1 माह के दौरान बीजेपी सहित अनेक लोगों ने कार्यकर्ताओं में भ्रांति फैलाने का काम किया है. ऐसे में भ्रांति दूर करने के लिए ही यह बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन बैठक में अपेक्षा से अधिक भीड़ आ गई. इस भीड़ को उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details