दौसा. जिले के महुआ उपखंड में खुदकुशी का मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने पारिवारिक झगड़े के चलते खुदकुशी कर ली. महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. बीते तीन दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है.
पारिवारिक कलह के चलते महिला ने की खुदकुशी जानकारी के मुताबिक महुआ उपखंड के पीली कोठी निवासी एक विवाहिता ने पारिवारिक झगड़े से तंग आकर इस कदम को उठाया था. महुआ थाना पुलिस के अनुसार मृतक ममता सैनी ने अपने घर के एक कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों ने महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस उपाधीक्षक शंकर मीणा ने मृतिका के परिजनों को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं ममता सैनी के परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि ममता की शादी को अभी 2 साल ही हुए थे. शादी होने के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. इससे तंग आकर उसने आत्महत्या की.
गौरतलब हो कि पिछले 3 दिनों में यह दूसरा मामला है. जहां एक महिला ने पारिवारिक झगड़े के चलते अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा ली थी.