दौसा. जिले में चक्रवाती तूफान तौकते के अलर्ट के साथ ही जिले भर में मौसम का मिजाज बदल गया, चिलचिलाती धूप गायब हो गई और बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते दूसरे दिन में बारिश जारी है. चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासन से लेकर आमजन तक हर शख्स आशंकित हैं, जिसके तहत तूफान की आगमन की आशंका को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की है. जिला मुख्यालय पर सोमवार रात से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो कि बुधवार तक जारी है. ऐसे में हल्की बारिश मध्य गति की बारिश रुक-रुककर चल रही है, जिससे कि लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. सड़कों पर पानी बह निकला, तो कई जगह खेतों में भी पानी भर गया.