राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: पटवारियों का सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश, काली पट्टी बांधकर निकाली रैली - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

दौसा जिला कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर पटवारियों के राज्य सरकार सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया. जिला पटवार संघ के तत्वाधान में सोमवार को पटवारियों ने काले मास्क लगाकर व काली पट्टी बांध कर नेहरू गार्डन से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली.

Patwaris took out rally in Dausa, Protest of Patwaris against the government
पटवारियों का सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश

By

Published : Dec 21, 2020, 3:41 PM IST

दौसा. जिला पटवार संघ के तत्वावधान में सोमवार को काली पट्टी व काले मास्क लगाकर सरकार के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट में पटवारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के नेहरू गार्डन से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ चल रहे गतिरोध के चलते पटवारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए रैली निकालकर काली पट्टी व काले मास्क पहनकर सरकार का विरोध किया.

पटवारियों का सरकार के खिलाफ फूटा आक्रोश

शहर के नेहरू गार्डन में सैकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर पटवारियों ने नेहरू गार्डन से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक मूक रैली निकाली. इस रैली में सभी पटवारियों ने काले मास्क और काले कलर के पट्टियां बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

पटवारियों के विरोध को लेकर राजस्थान पटवार संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम मीणा ने बताया कि अपने वेतन में 2600 पे ग्रेड व एल 10 को लेकर पटवारियों की लंबे समय से मांग चली आ रही है. इस मांग को लेकर सरकार के साथ पटवारियों की सरकार की कई बार वार्ता हो चुकी है और सरकार ने पटवारियों को लिखित में भी आश्वासन दिया है. उसके बावजूद भी सरकार उस आश्वासन को अमलीजामा नहीं पहना रही, जिससे प्रदेश भर के पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया.

पढ़ें-CM गहलोत ने भारत सरकार से यूके और यूरोपीय देशों की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि आगामी समय में पटवारी सरकार के खिलाफ जाकर हड़ताल करते हैं या उग्र आंदोलन करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी. जिला अध्यक्ष सीताराम मीणा ने कहा कि आगामी 9 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में प्रदेश के पटवारियों की बैठक होगी, इसमें फैसला लिया जाएगा कि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details