राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : हंगामे और विरोध के बीच तीसरी बार निकाली गई ग्राम पंचायतों की लॉटरी - rajasthan news

बुधवार को लालसोट पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों के लिए होने वाली लॉटरी में गफलत के चलते तीसरी बार लॉटरी प्रक्रिया करवाई गई. वहीं, इस बार की भी लॉटरी प्रक्रिया के दौरान हंगामा देखने को मिला. पढे़ं पूरी खबर..

village panchayats with ruckus, हंगामे-विरोध के साथ संपन्न हुई लॉटरी
तीसरी बार भी हंगामे-विरोध के साथ संपन्न हुई लॉटरी

By

Published : Feb 5, 2020, 8:09 PM IST

दौसा. पंचायती राज चुनाव को लेकर लालसोट पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों के लिए होने वाली लॉटरी में गफलत के चलते बुधवार को तीसरी बार लॉटरी प्रक्रिया करवाई गई. हालांकि तीसरी बार लॉटरी प्रक्रिया करवाने से अधिकांश ग्रामीण असंतुष्ट नजर आए, कुछ लोगों ने प्रक्रिया का बहिष्कार किया, तो कुछ लोग प्रक्रिया के दौरान सभागार में हंगामा करते दिखे.

तीसरी बार भी हंगामे-विरोध के साथ संपन्न हुई लॉटरी

बता दें कि सोमवार को लालसोट उपखंड पर उपखंड अधिकारी जगदीश गुर्जर की मौजूदगी में हुई लॉटरी प्रक्रिया के दौरान जनसंख्या अधिक होने के बावजूद भी सीट, किसी कम जनसंख्या वाले वर्ग को आरक्षित हो जाने का मामला जब जनता के सामने आया तो लोग नाराज होकर लॉटरी प्रक्रिया का विरोध करने लगे. प्रशासन की गलती से ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस करने लगे. ऐसे में शिकायत लेकर ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास पहुंचे.

पढ़ेंः राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी

वहीं जिला कलेक्टर ने मामले की जांच की और जिला कलेक्टर ने लोगों को पुनः लॉटरी प्रक्रिया करवाने का आश्वासन दिया. जिसके तहत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में फिर से लॉटरी प्रक्रिया करवाई गई. इस प्रक्रिया में भी कुछ लोग प्रशासन पर गफलत और लापरवाही का आरोप लगाते हुए लॉटरी प्रक्रिया का बहिष्कार कर सभागार के बाहर चले गए.

हालांकि लॉटरी प्रक्रिया को लेकर उपखंड अधिकारी जगदीश गुर्जर का कहना है कि पूर्व में हुई गलती को सुधार लिया गया है. ऐसे में इस बार हमने भी सभी एक्सपर्ट और जानकार लोगों से काम करवाया है. इस बार पूरी पारदर्शिता और सही आंकड़ों के साथ लाटरी प्रक्रिया संपन्न करवाई गई है.

पढ़ेंः खबर का असर: 'आजाद पार्क' का कायाकल्प, 1.16 करोड़ की लागत से संवरेगा

वहीं दूसरी तरफ असंतुष्ट लोगों का कहना है कि प्रशासन इस बार भी लापरवाही कर रहा है और गलत तरीके से लॉटरी प्रक्रिया करवाई गई है. हम मामले को लेकर हाईकोर्ट में जाएंगे और लापरवाह कर्मचारियों को सस्पेंड करवा कर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details