राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में ADJ भर्ती को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन - सुप्रीम कोर्ट

दौसा में SC द्वारा ADJ भर्ती परीक्षा में वकील कोटे की आरक्षित सीटों में परिवर्तन करने को लेकर वकीलों ने प्रदर्शन किया.

वकीलों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 16, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Feb 16, 2019, 5:11 PM IST

दौसा.SC द्वारा ADJ भर्ती परीक्षा में वकील कोटे की आरक्षित सीटों में परिवर्तन करते हुए न्यायिक अधिकारियों को इस कोटे में शामिल होने की अनुमति देने के विरोध में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान उतर आया है. इसको लेकर बांदीकुई के वकीलों ने भी अदालती कार्यों का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया.

साथ ही अधिवक्ताओं ने शनिवार को धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि यह नीति नई व्यवस्था वर्ग के लिए हितकारी नहीं है. यह वकील वर्ग के हितों पर कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि इससे विपरीत प्रभाव पड़ेगा. इससे वकील वर्ग में आक्रोश है, जिसको लेकर वकीलों ने न्यायकार्यों का बहिष्कार किया है.

उन्होंने बताया कि बॉर कौंसिल ऑफ राजस्थान के आह्वान पर विरोध दिवस मनाया है. अग्रवाल ने बताया कि एडीजे भर्ती परीक्षा में वकील कोटे की आरक्षित सीटों में परिवर्तन करते हुए न्यायिक अधिकारियों को इस कोटे में शामिल होने की अनुमति देने के विरोध में बॉर काउंसिल ऑफ राजस्थान के आह्वान पर बांदीकुई के वकीलों ने भी अदालती कार्यों का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. साथ ही अधिक अधिवक्ताओं ने पेन डाउन का विरोध दिवस मनाया. इस दौरान वकीलों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि खून का बदला खून से लेंगे.

Last Updated : Feb 16, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details