दौसा.जहां आज के जमाने में भी लोग बेटियों को बोझ समझते हैं. वहीं दौसा की बेटी ने सीएस में पूरे देश में टॉप करके केवल अपने परिजनों और रिश्तेदारों का ही नहीं. बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है. इस वजह से उसके परिजन अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते नहीं थक रहे. पूरा परिवार कृति खंडेलवाल के सीएस में इंडिया टॉप करने पर गदगद महसूस कर रहा है.
खंडेलवाल ने सीएस के एग्जाम में पूरे देश में टॉप करके जिले का और महिला शक्ति का नाम रोशन कर दिया है. दौसा के व्यवसाई राजेश खंडेलवाल की पुत्री कृति खंडेलवाल ने जयपुर में रहकर 3 साल की तैयारी का तैयारी से सीएस में पूरे देश में टॉप किया. अपना और साथ ही साथ अपने परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. खंडेलवाल का कहना है कि वैसे तो उनका परिवार व्यापार से जुड़ा हुआ है. लेकिन उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट ताऊ जी ने उनको सीएस करने के लिए प्रेरित किया. जिनसे प्रेरणा लेकर कृति खंडेलवाल जयपुर में रहकर सीए की तैयारी में जुट गई. 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद पूरे देश में टॉप किया. अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए कृति खंडेलवाल का कहा कि इंस्टीट्यूट से मिली स्कॉलरशिप ने उनकी पढ़ाई को आसान बनाया.