राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में देखते ही देखते जलकर राख हो गई वैन, Video - short circit

दौसा शहर के नाला मोहल्ले में बुधवार को एक वैन में अचानक आग लग गई. जब तक दमकल आती तब तक वैन जलकर राख हो चुकी थी. लोगों ने आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया.

देखते ही देखते जलकर राख हो गई वैन

By

Published : May 29, 2019, 11:57 PM IST

दौसा.शहर के नाला मोहल्ले में एक खड़ी वैन में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. वैन घर के बाहर खड़ी थी की अचानक जलने लगी. देखते ही देखते तेजी से आग धधकने लगी. जलती हुई वैन को देखकर मोहल्लेवासियों में अफरा-तफरी मच गई.

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती वैन को देखकर कुछ नहीं कर पाए. पुलिस ने तुरंत दमकल बुलवाई. जब तक दमकल आती तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी.

लोगों ने बताया कि वैन में सीएनजी गैस किट लगा हुआ था. गैस किट में शॉर्ट सर्किट हो जाने से वैन में आग लग गई. हालांकि गनीमत यह रही कि वैन में लगा सीएनजी गैस किट धमाके के साथ नहीं फटा. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दमकल ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया. तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details