दौसा.जिले के महुवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी. इस सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. दोनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के इटावा से पाली जा रहे थे. महुवा थाने के एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि सुनील कुमार यादव (40) पुत्र अभयराज निवासी रामनगर इटावा यूपी और मोराले रघुनाथ (68) निवासी सिरोही कार से पाली जा रहे थे.
इस दौरान थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 के समलेटी गांव के पास एक ट्रक खराब हो गया. इस बीच पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी. इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद दोनों व्यक्ति कार में फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
पढ़ेंः राजस्थान के धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, ननद-भाभी की मौत, तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को दबोचा
हादसे की सूचना पर पहुंची महुवा थाना पुलिस ने कार सवार गंभीर घायलों को महुवा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक ट्रक खराब हो गया था, जिसके अचानक ब्रेक लग गए थे. इस दौरान पीछे चल रही कार ट्रक में जा घुसी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दो दी गई है. पुलिस ने बताया कि कार सवार दोनों मृतक पाली में मजदूरी का काम करते थे.