दौसा. जिला अभिभाषक संघ द्वारा पुस्तकालय कक्ष अधिवक्ताओं के चेंबर के रखरखाव, कोर्ट में आने वाले पक्षकारों को भी सुविधा मिले. साथ ही अधिवक्ताओं को सामूहिक बीमा योजना और चिकित्सा बीमा योजना से जोड़कर जरूरतमंद अधिवक्ताओं की समय आने पर आर्थिक मदद की जा सके. इसके लिए दौसा जिला अभिभाषक संघ द्वारा एक टिकट जारी किया गया, जिसका शुल्क 70 रुपए रखा गया है.
दौसा में वकालतनामा पेश करने के लिए वकीलों को लगाना होगा बार एसोसिएशन का टिकट - rajasthan news
दौसा में अब कोर्ट में वकालतनामा पेश करने के दौरान वकीलों को बार एसोसिएशन का टिकट लगाना होगा. इसके लिए गुरुवार को एसोसिएशन ने टिकट जारी कर दिया है.
अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने सभी अधिवक्ताओं से अपील किया की वे अपने वकालतनामा पर टिकट अवश्य लगाएं, जिससे की सभी व्यवस्थाएं ठीक से चल सके. जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि संघ द्वारा स्टांप वेंडर को विक्रय के लिए टिकट दिए गए हैं. इनमें स्टांप वेंडर अधिवक्ताओं को कोर्ट फीस बार काउंसिल फीस और अधिवक्ता कोर्स फीस मिला कर सौ रुपए में देगा.
अध्यक्ष ने कहा कि यह व्यवस्था अधिवक्ताओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है, जिससे कि अधिवक्ताओं को उनके जरूरत के समय उनकी मदद की जा सके. साथ ही कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए पीने के पानी सहित अन्य सुविधाओं के लिए काम किया जा सके. इस टिकट से वकील वेलफेयर ट्रस्ट में आय बढ़ेगी. उसको अधिवक्ताओं के जरूरत के हिसाब से खर्च किया जा सकेगा.