दौसा. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते पिछले 1 महीने से हुए लॉकडाउन की वजह से पूरा देश एक तरह से जाम हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए, ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई जो दिहाड़ी मजदूर थे, या छोटी मोटी नौकरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे.
बता दें, कि उन लोगों के सामने आर्थिक संकट के साथ-साथ खाने-पीने की समस्या भी पैदा हो गई. लेकिन इस समस्या में अपनी जनता के सहयोग में सामने आए महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला. जिन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र में ऑनकॉल भोजन व्यवस्था शुरू की है. अपने घर में बनी इस हुडला रसोई में विधायक हुडला अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद हजारों लोगों का खाना बनाते हैं और अपनी गाड़ी से घर-घर और ढाणी-ढाणी जाकर गरीब लोगों को खाना बांटते भी है.