राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के संकट में जो जनता के साथ नहीं, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगीः विधायक हुडला - कोविड 19

दौसा जिले के महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला, जिन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र में ऑनकॉल भोजन व्यवस्था शुरू की है. अपने घर में बनी इस हुडला रसोई में विधायक हुडला अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद हजारों लोगों का खाना बनाते हैं.

दौसा न्यूज, कोरोना वायरस, dusa news, corona virus
कोरोना महामारी के संकट में जो जनता के साथ नहीं,

By

Published : Apr 19, 2020, 12:08 PM IST

दौसा. कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते पिछले 1 महीने से हुए लॉकडाउन की वजह से पूरा देश एक तरह से जाम हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए, ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई जो दिहाड़ी मजदूर थे, या छोटी मोटी नौकरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे.

कोरोना महामारी के संकट में जो जनता के साथ नहीं,

बता दें, कि उन लोगों के सामने आर्थिक संकट के साथ-साथ खाने-पीने की समस्या भी पैदा हो गई. लेकिन इस समस्या में अपनी जनता के सहयोग में सामने आए महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला. जिन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र में ऑनकॉल भोजन व्यवस्था शुरू की है. अपने घर में बनी इस हुडला रसोई में विधायक हुडला अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद हजारों लोगों का खाना बनाते हैं और अपनी गाड़ी से घर-घर और ढाणी-ढाणी जाकर गरीब लोगों को खाना बांटते भी है.

पढ़ेंःउदयपुर: 76 हजार लोगों के होम क्वॉरेंटाइन का समय पूरा, सभी स्वस्थ

विधायक का कहना है, कि लॉकडाउन के कारण आदमी को घर से बाहर निकालने की पाबंदी हैं और राशन की दुकानें बंद होने के चलते बाहर आकर भी अपने खाने पीने की व्यवस्था नहीं कर सकता. इसलिए विधानसभा क्षेत्र की जनता को भगवान मानकर विधायक हुडला जनता की सेवा में उतर गए. खाने के साथ-साथ जरूरतमंदों को दवाई लाकर देने के लिए भी उन्होंने एक गाड़ी लगा रखी है, जो महुआ से जयपुर आकर दवाइयां उपलब्ध करवाती है.

विधायक हुडला का कहना है, कि किसी व्यक्ति के परिवार में कोई बड़ी बीमारी या दुर्घटना हो जाती है और कोई उसका रिश्तेदार उससे मिलने नहीं आता है तो उसको बहुत बुरा लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details