दौसा.सतीश पूनिया ने कहा कि 63 साल के इतिहास में कोई सरकार इतनी कंफ्यूज नहीं रही, जितनी वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार कई बार फैसले बदल चुकी है, लेकिन अभी भी कांग्रेस का निर्णय साफ नहीं हो पाया है.
उन्होंने कहा कि पहले निकाय चुनाव के दूसरे दिन सभापति या चेयरमैन का चुनाव कर लिया जाता था. लेकिन इस बार सरकार ने उसके लिए भी 7 से 10 दिन का समय लिया है, जिससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि सरकार पूरी तरह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करेगी. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले 10 महीने के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था चौपट हुई है.