राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'63 साल के इतिहास में कांग्रेस जितनी कोई सरकार कंफ्यूज नहीं रही' - जयपुर से भरतपुर का दौरा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को निकाय चुनाव को लेकर भरतपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. मीडिया से बात करते हुए पूनिया ने कांग्रेस को 'कंफ्यूज' बताया.

दौसा, Congress is confused

By

Published : Nov 10, 2019, 2:40 PM IST

दौसा.सतीश पूनिया ने कहा कि 63 साल के इतिहास में कोई सरकार इतनी कंफ्यूज नहीं रही, जितनी वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हैं. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार कई बार फैसले बदल चुकी है, लेकिन अभी भी कांग्रेस का निर्णय साफ नहीं हो पाया है.

निकाय चुनाव को लेकर सतीश पूनिया का कांग्रेस पर तंज

उन्होंने कहा कि पहले निकाय चुनाव के दूसरे दिन सभापति या चेयरमैन का चुनाव कर लिया जाता था. लेकिन इस बार सरकार ने उसके लिए भी 7 से 10 दिन का समय लिया है, जिससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि सरकार पूरी तरह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास करेगी. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले 10 महीने के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था चौपट हुई है.

पढ़ें:महाराष्ट्र में सरकार गठन : राज्यपाल कोश्यारी ने बीजेपी से पूछी क्षमता

पूनिया ने आगे कहा कि शहरों में निकायों में ठेकेदारों का पैसा नहीं देने के चलते सफाई-व्यवस्था चौपट हुई है. ऐसे में आमजन के परेशान होने से लोग निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोटिंग होगी, जिससे कि निकाय चुनाव में भाजपा को फायदा मिलेगा और शहरी क्षेत्र में भाजपा की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details