राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन, प्रशासन के मौन से खनन माफियाओं की चांदी - दौसा में खनन माफिया

दौसा के महुआ उपखंड क्षेत्र में बाणगंगा नदी सहित पहाड़ों में अवैध खनन जोरों पर है, जहां खनन माफियाओं के सामने खनिज विभाग, परिवहन विभाग और प्रशासन बौना साबित हो रहा है. खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि कार्रवाई के दौरान वह विभाग की टीम पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं.

Dausa news, Illegal mining
दौसा में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन

By

Published : Nov 22, 2020, 9:06 PM IST

दौसा. जिले के महुआ उपखंड क्षेत्र में बाणगंगा नदी सहित पहाड़ों में अवैध खनन जोरों पर है. खनन माफियाओं के सामने खनिज विभाग, परिवहन विभाग और प्रशासन बौना साबित हो रहा है. खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि कार्रवाई के दौरान वह विभाग की टीम पर हमला करने से भी नहीं चूकते हैं. 2 माह पूर्व मंडावर थाना इलाके में खनन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया तथा ट्रैक्टर ले जा रहे बॉर्डर होमगार्ड के जवान को धक्का देकर नीचे गिरा कर कुचल कर मार डाला था.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब खनन माफियाओं द्वारा खनिज विभाग की टीम पर हमला किया गया हो. पूर्व में भी कई बार विभाग पर खनन माफिया द्वारा धावा बोल जा चुका था, जहां विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा पाए थे, लेकिन खनिज विभाग और परिवहन विभाग सहित प्रशासन के द्वारा इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते इनके हौसले बुलंद हैं. धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है.

अवैध खनन के कारण बाणगंगा नदी पूरी तरह से खोखली होती जा रही, खनन के चलते प्राचीनतम बाणगंगा नदी पूर्णत अपना मूल स्वरूप खो चुकी है. नदी में 100 से 200 फिट तक के गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं. जो चंबल नदी के बीहडों जैसे नजर आते हैं. इसके चलते आसपास के क्षेत्र का जलस्तर घटता जा रहा है. जो किसानों के लिए चिंता का विषय है. वहीं दूसरी ओर इन गड्ढों में पानी भर जाने के बाद कई लोग इनमें गिर कर अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

अवैध खनन के कारण कई बार खनन माफियाओं के बीच आए दिन बजरी खनन को लेकर झगड़ा होता रहता है.

यह भी पढ़ें-लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर बेखौफ महुवा उपखंड क्षेत्र से करौली, भरतपुर और अलवर जिलों तक ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरकर ले जाते हैं, लेकिन खनिज विभाग द्वारा इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण निरंतर खनन जारी है. मामले को लेकर जिला खनन खनन अधिकारी पिंक राव सिंह का कहना है कि अवैध खनन को लेकर विभाग द्वारा कई बार अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है और आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी उन्हें कहा कि कई बार इस तरह की घटनाएं हुई है. खनन माफियाओं ने विभाग की टीम पर हमला किया है, जिसको लेकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details