दौसा.भरतपुर रेंज के आईजी संजीव कुमार नार्जरी गुरुवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. आईजी ने श्री बालाजी महाराज के बंद मंदिर के बाहर धोक लगाई और उसके बाद आईजी संजीव कुमार नार्जरी ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के अध्यक्ष मंहत किशोरपुरी महाराज से भेंट की. मंहत और आईजी के बीच मंदिर की गतिविधियों और अध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें-अनलॉक 3.0 : केंद्र के बाद राज्य सरकार आज जारी करेगी गाइडलाइन, ये नियम रहेंगे बरकरार
महंत ने आईजी को बालाजी मंदिर नवीनीकरण निर्माण कार्य की जानकारी दी और बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नए मंदिर में श्रद्धालु की विशेष व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लाइनों की ऐसी व्यवस्था होगी, जिसमें श्रद्धालु 1 घंटे के अंतराल में बालाजी महाराज के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर पूरी तरह वातानुकूलित और हाईटेक होगा.
यह भी पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में 9 मौतें और 365 नए मामले, कुल आंकड़ा 40 हजार के पार
आईजी संजीव कुमार नार्जरी ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. महंत ने आईजी को बालाजी महाराज की प्रतिमा जड़ित तस्वीर और प्रसाद भेंट किया. इस मौके पर टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीना भी मौजूद रहे.