राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची का बयान : बच्चे 2 से ज्यादा हों तो सरकार छीन ले मताधिकार और सरकारी सुविधाएं

विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी साध्वी प्राची ने कहा है कि देश में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए. जो व्यक्ति इसको नहीं मानते, सबसे पहले उनका मताधिकार छीन लेना चाहिए.

साध्वी प्राची का बयान
साध्वी प्राची का बयान

By

Published : Jul 10, 2021, 9:11 PM IST

दौसा. विश्व हिंदू परिषद से जुड़ी साध्वी प्राची शनिवार को दौसा आईं. इस दौरान साध्वी प्राची ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए गलत ताकतों का समर्थन करती है. साध्वी ने कहा कि मैं राजस्थान सरकार से आग्रह करती हूं कि वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर लव जिहाद से बेटियों को बचाओ.

विश्व हिंदू परिषद की सदस्य साध्वी प्राची कई वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रही हैं. रविवार को जनसंख्या नियंत्रण दिवस है. इसे लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक और समान कानून होना चाहिए. जो व्यक्ति जनसंख्या नियंत्रण कानून की अवहेलना करे या उसे नहीं माने, उससे मताधिकार छीन लेना चाहिए और सरकारी सुविधाएं भी समाप्त कर देनी चाहिएं.

पढ़ें- करौली दुखांतिका : गमगीन माहौल में एक साथ जली चार चिताएं...विधायक रमेश मीणा ने पीड़ित परिवारों को बंधाया धैर्य, अवैध क्रेशरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

साध्वी प्राची ने कहा कि मैं राजस्थान सरकार से आग्रह करती हूं कि राजस्थान की बेटियों को बचाओ. साध्वी प्राची ने मोहन भागवत के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें भागवत ने कहा था कि सभी हिंदुस्तानियों का डीएनए एक है.

झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर साध्वी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए. एक दलित को घसीट-घसीट कर बेरहमी से मार दिया गया और कांग्रेस सरकार ने उन लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details