राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर रहा सन्नाटा, मांगें न मानी तो 25 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल - Indefinite strike from 25 April

प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने दौसा में शनिवार को हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दी. एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार से मांग की है कि अन्य प्रदेशों की तरह राजस्थान में भी डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दर कम की जाए.

25 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल, Petrol pumps strike,  Silence in petrol pumps in dausa
दौसा मेें पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा

By

Published : Apr 10, 2021, 7:26 PM IST

दौसा. प्रदेश में शनिवार को डीजल और पेट्रोल पंपों की हड़ताल रही. सभी पेट्रोल पंप सुबह से ही बंद रहे. नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल कर सरकार को चेतावनी दी व एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर मांग की कि अन्य प्रदेशों की तरह राजस्थान में भी डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले वैट की दर को कम किया जाए. इससे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल की कीमत कम हो जाएगी.

दौसा मेें पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा

पढ़ें:भीलवाड़ा में 200 पेट्रोल पंप रहे बंद, 2 करोड़ का कारोबार हो सकता है प्रभावित

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा का कहना है कि राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में डीजल और पेट्रोल पर दोगुना से भी अधिक टैक्स की राशि वसूली जा रही है जिससे यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत अधिक है. ऐसे में लोग राजस्थान से बाहर आने जाने वाले अपने वाहनों में बाहर से ही अधिक डीजल पेट्रोल भरवाते हैं जिससे कि हमारे पेट्रोल पंप पर बिक्री दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और पेट्रोल पंप व स्टाफ का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

इस समस्या को लेकर हमने कई बार पेट्रोल पंप एसोसिएशन के माध्यम से ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री व सरकार को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है और यदि अब भी सरकार हमारी मांगें नहीं मानती तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details