राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार - Husband killed on marriage anniversary by his wife and her lover

दौसा के लालसोट थाना क्षेत्र के चांदसेन गांव में एक विवाहित महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर (Woman and her lover killed husband in Dausa) दी. पति को मौत के घाट उतारने का मौका शादी की पहली सालगिरह चुनी गई. वारदात के दिन पहले पति और सास को सब्जी में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और जब पति अचेत हो गया, तो कुल्हाड़ी के वार से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.

Woman and her lover killed husband in Dausa
शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2022, 3:55 PM IST

Updated : May 17, 2022, 11:08 PM IST

दौसा. एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पत्नी ने शादी की पहली सालगिरह पर पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर (Husband killed on marriage anniversary by his wife and her lover) दी. मामला जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के चांदसेन गांव का है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को वारदात में काम ली गई कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार अलसुबह सूचना मिली थी कि चांदसेन गांव में एक युवक ओमप्रकाश की हत्या हुई है. लालसोट सीओ व आसपास के थानों की पुलिस सहित खुद पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा करते हुए वहां से साक्ष्य जुटाए. जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक की पत्नी रेसंता देवी के किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध हैं. वारदात की रात मृतक के पिता धार्मिक आयोजन में दूसरे गांव में गए हुए थे.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट...

पढ़ें:पहले गुप्तांग काटा फिर कर दी पति की हत्या, जानें कहां हुई यह चौंकाने वाली वारदात

घर में मृतक युवक की मां और दोनों पति-पत्नी थे. इस दौरान रेसंता ने अपने प्रेमी धर्मवीर को उसके गांव चांदसेन बुला लिया. कुल्हाड़ी से ओमप्रकाश के गले पर वार किया गया. पत्नी ने ओमप्रकाश के चिल्लाने की आवाज घर से बाहर नहीं जाए, इसलिए उसका मुंह दबाकर आवाज को बंद करने की कोशिश की. धर्मवीर उसे मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात को आरोपी महिला रेसंता देवी ने खाना बनाया था. उस सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर अपनी सास और पति ओमप्रकाश को बेहोश कर वारदात को अंजाम दिया.

Last Updated : May 17, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details