दौसा. जिले में पुलिस की मानव तस्करी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 7 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. इन बच्चों से रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री में काम करवाया जा रहा था.
बता दें कि जिला मुख्यालय पर बाईपास पुलिया के समीप सिंघवाड़ा रोड पर एक रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री में मानव तस्करी यूनिट ने शुक्रवार को छापा मारा. इस छापा में मानव तस्करी यूनिट ने 7 बाल श्रमिकों को फैक्ट्री से मुक्त करवाया है. मानव तस्करी यूनिट के इंचार्ज कुशाल सिंह ने बताया कि सिंघवाड़ा रोड पर एक फैक्ट्री में बाल श्रमिकों के कार्य करने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा.