राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानव तस्करी यूनिट ने रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री से 7 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त - dausa news

दौसा में एक रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री में मानव तस्करी यूनिट ने छापा मारा. जिसमें कार्रवाई करते हुए टीम ने 7 बाल श्रमिकों को फैक्ट्री से मुक्त करवाया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर्रवाई शुरू कर दी है.

child workers, dausa news, बाल संरक्षण इकाई, दौसा न्यूज

By

Published : Nov 16, 2019, 5:27 AM IST

दौसा. जिले में पुलिस की मानव तस्करी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 7 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. इन बच्चों से रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री में काम करवाया जा रहा था.

मानव तस्करी यूनिट ने 7 बाल श्रमिक करवाये मुक्त

बता दें कि जिला मुख्यालय पर बाईपास पुलिया के समीप सिंघवाड़ा रोड पर एक रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री में मानव तस्करी यूनिट ने शुक्रवार को छापा मारा. इस छापा में मानव तस्करी यूनिट ने 7 बाल श्रमिकों को फैक्ट्री से मुक्त करवाया है. मानव तस्करी यूनिट के इंचार्ज कुशाल सिंह ने बताया कि सिंघवाड़ा रोड पर एक फैक्ट्री में बाल श्रमिकों के कार्य करने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा.

यह भी पढ़ें. दौसा: नगर परिषद के विरोध में उतरे संस्कृत कॉलेज के छात्र

इस छापे में बाल श्रमिक कार्य करते हुए मिले. जिसके बाद मौके पर बाल संरक्षण इकाई की टीम को बुलाया गया. टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए सभी बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. वहीं मुक्त करवाये गए बाल श्रमिकों की उम्र 6 साल से लेकर 15 साल तक है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक गुलशन उर्फ गुल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details