राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Honey Trap in Dausa : ओडिशा के इंजीनियर से महिला ने ठगे 10 लाख, रेप केस में फंसाने की दे रही धमकी - rajasthan Hindi news

ओडिशा में कार्यरत इंजीनियर ने दिल्ली की महिला पर हनी ट्रैप का मामला (Honey trap in Dausa) दर्ज करवाया है. महिला ने पीड़ित से 10 लाख रुपये लेकर शादी से इंकार कर दिया. साथ ही पैसे वापस मांगने पर महिला रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की भी धमकी दे रही है.

Honey trap in Dausa
ओड़िसा के इंजीनियर से महिला ने ठगे 10 लाख

By

Published : Jul 31, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 6:05 PM IST

दौसा.जिले में ओडिशा का रहने वाले एक इंजीनियर के हनी ट्रैप का शिकार होने का मामला सामने (Honey trap in Dausa) आया है. पीड़ित रविंद्र कुमार ने दौसा में दिल्ली की रहने वाली सुजाता नाम की महिला पर मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि महिला ने शादी का झांसा देकर करीब 10 लाख रुपये ठग लिए और अब शादी से इनकार कर रही है. साथ ही पैसे वापस करने की बात पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है. इसके अलावा भी महिला पीड़ित से 50 लाख की डिमांड कर रही है.

ओडिशा का रहने वाले रविंद्र कुमार वर्तमान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे कोरिडोर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और दौसा के अमन विहार कॉलोनी में रहता है. इंजीनियर रविंद्र की 2017 में नेहा नाम की लड़की से शादी हुई थी, लेकिन वर्ष 2021 में प्रसव के बाद नेहा की मौत हो गई. वर्तमान में रविंद्र का करीब डेढ़ वर्ष का बच्चा है. बच्चे के लालन-पालन के लिए पीड़ित ने शादी डॉट-कॉम पर विधवा या तलाकशुदा महिला के लिए आवेदन किया था. इसपर दिल्ली की रहने वाले विधवा सुजाता ने रिक्वेस्ट असेप्ट की.

ओड़िसा के इंजीनियर से महिला ने ठगे 10 लाख

जिसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. रविंद्र जब भी मिलता तो शादी का दबाव बनाता था, लेकिन सुजाता कुछ दिन रुकने की बात कहती थी. इस दौरान रविंद्र और सुजाता साथ में कई जगहों पर साथ-साथ घूमने लगे. इसी दौरान सुजाता ने अलग-अलग कारण बताकर रविंद्र से अपने खातों में कुल 10 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद रविंद्र को पता चला कि सुजाता का पति सरकारी नौकरी करता था और उसकी विधवा कोटे से नौकरी लगने वाली है. इसीलिए शादी नहीं करना चाहती.

पढ़ें. Honey Trap in Bundi: कांग्रेस नेता के पुत्र को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों हड़पे, गुरुग्राम से आरोपी युवती गिरफ्तार

इस पर रविंद्र ने जब फिर से शादी का दबाव बनाया तो सुजाता उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने की धमकी देने लगी. साथ ही उसके ऑफिस में गाली-गलौच करने लगी. रविंद्र ने बार-बार पैसों की डिमांड से परेशान होकर बीती रात कोतवाली थाने में सुजाता के खिलाफ हनी ट्रैप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद दौसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details