राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में खेली गई फूलों की खेली, पानी बचाने का दिया संदेश - rajasthan news

दौसा जिला प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों ने शुक्रवार को फूलों से होली खेली. होली समारोह में सभी ने फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और पानी बचाने का भी संदेश दिया.

dausa holi celebration, दौसा की होली, राजस्थान की खबर, rajasthan news
दौसा में मनाया गया फाग महोत्सव

By

Published : Mar 6, 2020, 10:01 PM IST

दौसा.9 मार्च को होली का त्यौहार पूरे देशभर में मनाया जाने वाला है. ऐसे में इन दिनों चारों और होली की मस्ती छाई हुई है. जगह-जगह फाग उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वही अलग-अलग अंदाज में होली सेलिब्रेट की जा रही है.

दौसा में मनाया गया फाग महोत्सव

शुक्रवार को दौसा में भी जिला और सेशन न्यायाधीश गिरीश शर्मा, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी और न्यायिक अधिकारी होली खेलते हुए नजर आए. जिला अभिभाषक संघ की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन फाग महोत्सव के इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जमकर फाग गीतों का आनंद लिया.

यह भी पढ़ें-होली विशेष: चूरू का यह परिवार 100 साल से बना रहा है चंग, विदेशों तक सप्लाई

कार्यक्रम में शामिल हुए वकीलों ने प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार होली का त्यौहार काफी सावधानी से मनाना होगा. उन्होंने कहा कि पानी की कमी और कोरोनावायरस की एडवाजरी के चलते पानी से होली खेलने में परहेज करें. साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, हो सके तो फूलों की होली खेलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details