दौसा. सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में दौसा जिले से हितेश शर्मा ने 99. 33% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.
जिले के सिकराय उपखंड के गीजगढ़ गांव के गोरेला ढाणी निवासी हितेश शर्मा ने मंगलवार को जारी हुए बोर्ड परिणाम में 99. 33% अंक कर प्राप्त किए है. छात्र हितेश शर्मा ने बताया कि उसकी उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं. उन्होंने उनकी विषम परिस्थितियों में काफी मदद की है. जिसके चलते उसने अच्छा परिणाम हासिल किया.
दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99.33% अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन हितेश के पिता रविशंकर शर्मा पूजा पाठ का काम करते हैं, और माता ग्रहणी है. बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक लाने वाले हितेश विद्यालय से अपने घर के लिए रोज 6 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते है. हितेश की बोर्ड टॉप करने की खुशी में घर पर जश्न का माहौल हो गया. लोगों ने हितेश को माला व साफा पहनाकर शुभकामनाएं दी.
तो जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीणा, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश चंद्र, थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित गांव के कई जनप्रतिनिधि हितेश के घर पहुंचे और हितेश को शुभकामनाए दी. टॉपर हितेश का कहना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.