राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनीट्रैप में फंसाकर पैसा लूटने वाली गैंग की सरगना गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुकी है शिकार - Honey trap cases in Rajasthan

लोगों को प्यार भरी बातों में फंसा कर पैसे लूटने वाली एक गैंग की सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संजीता मीणा नामक महिला को भी गिरफ्तार किया है. यह महिला लोगों को हनी ट्रैप में फंसाती थी और उसके बाद उनसे भारी रकम वसूल करती थी.

Lawyer implicated in honey trap, Honey trap, Honey trap cases in Rajasthan
हनी ट्रैप करने वाले महिला गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2020, 5:39 PM IST

दौसा.लोगों को प्यार भरी बातों में फंसा कर पैसे लूटने वाली एक गैंग की सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, दौसा में 20 जून को एक वकील का अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने फिरौती मांगने वाले आरोपी को दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया था.

हनी ट्रैप करने वाले महिला गिरफ्तार

अब इस मामले में पुलिस ने संजीता मीणा नामक महिला को भी गिरफ्तार किया है. यह महिला लोगों को हनी ट्रैप में फंसाती थी और उसके बाद उनसे भारी रकम वसूल करती थी. इस महिला ने पहले भी भरतपुर और करौली इलाके में हनी ट्रैप की वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से यह दूर चल रही थी.

पढ़ें-राजस्थान : हनी ट्रैप में फंसा कर सात बीघा जमीन हड़पी, चार आरोपी गिरफ्तार

लेकिन दौसा में जब एक एडवोकेट को हनी ट्रैप में फंसा कर महिला और उसके साथियों ने बंधक बनाया और उसके बाद 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. वहीं, ये मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी महिला के पति और एक अन्य साथी की तलाश कर रही है.

साथ ही महिला से पूछताछ कर हनीट्रैप की अन्य वारदातों के बारे में जानकारी करने में जुटाई जा रही है. मामले को लेकर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर हरिकिशन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महिला को गंगापुर से गिरफ्तार कर किया गया. वहीं, उसके कथित पति संजय मीणा की तलाश जारी है. महिला ने दौसा सहित भरतपुर और करौली जिलों में भी हनीट्रैप कर रुपये ऐंठने की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बारे में पूछताछ जारी है.

पढ़ें-वाणिज्य विभाग का JCTO 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर और जालोर में भी हनीट्रैप के मामले

जोधपुर में हनी ट्रैप में फंसा कर एक व्यक्ति की 7 बीघा जमीन हड़पने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़ित ने बताया कि एक महिला की आड़ में उसको जबरन बंधक बनाया गया और फिर राजीनामे के नाम पर उसकी 7 बीघा जमीन को हड़प ली गई. वहीं, हनी ट्रैप में शामिल महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

प्रदेश में हनीट्रैप से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पुलिस की कार्रवाई जारी है. जोधपुर के अलावा जालोर में भी हनीट्रैप से जुड़ा मामला सामने आया था. जिसमें 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details