दौसा. चूरू के राजगढ़ में सीआई विष्णुदत्त विश्नोई का सुसाइड केस का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि दौसा के सैंथल में शुक्रवार देर शाम एक हेड कांस्टेबल ने थाने के अंदर ही सुसाइड कर लिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
थाने में हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड जिले के सैंथल थाने में शुक्रवार देर शाम हेड कांस्टेबल गिर्राज ने थाने में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी जब सैंथल थाना इंचार्ज को लगी तो पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. थाने के सहकर्मी सिपाहियों ने हेड कांस्टेबल के शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया
बताया जा रहा है कि देर शाम हेड कांस्टेबल गिर्राज ने थाने के अंदर फंदा लगाया और अपनी जान दे दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए सैंथल थाने में और जिला अस्पताल में पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बता दें कि दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र इंनखिया, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा सहित कई थानों की पुलिस पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे.
चिकित्सकों ने मृत हेड कांस्टेबल गिर्राज के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया, जिसका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. हालांकि, अभी तक पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने किसी भी तरह का बयान नहीं दे रहे हैं.