राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चीन को लेकर केंद्र सरकार पर गहलोत के मंत्री ने साधा निशाना - Dausa News

दौसा जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को दौसा के दौरे पर रहे. सोमवार को राजस्व और प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राजस्थान जागरूक था, जागरूक है और जागरूक रहेगा. इसी कड़ी में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी बोला.

Corona Awareness Chariot, Revenue Minister Harish Chaudhary visit
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jun 22, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 4:36 PM IST

दौसा.प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को दौसा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दौसा जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही कहा कि कोरोना को लेकर राजस्थान जागरूक था, जागरूक है और जागरूक रहेगा.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को कोरोना को लेकर सचेत किया था. लेकिन केंद्र सरकार की प्राथमिकता कोरोना को लेकर नहीं रहकर ट्रंप के लिए आयोजन और मध्य प्रदेश की सियासत रही, राहुल गांधी ने चीन से बिगड़ने वाले संबंधों को लेकर भी सावधान किया था. लेकिन केंद्र सरकार का देश की तरफ कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार देश के सामने गलत तरह के आंकड़े पेश कर रही है.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें-चीन के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करे, झूला न झुलाए: मंत्री सालेह मोहम्मद

प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक तरफ चीन और भारत के विवाद में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री यह कह रहे हैं कि हमारी जमीन पर किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार कोरोना वायरस को लेकर भी सतर्क नहीं रही, उसी का दुर्भाग्य है कि हम असफल रहे. लेकिन फिर भी भारत सरकार ने जनता के सामने गलत चीजें पेश की.

हरीश चौधरी ने कहा कि पिछले कई वर्षों में पड़ोसी देशों से हमारे संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. लेकिन फिर भी हमारी सेनाएं बखूबी अपना दायित्व निभा रही हैं. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के सामने गलत चीजें पेश कर रही है. साथ ही मंत्री ने कहा कि सेना पर जो सवाल उठाए जा रहे हैं वह बहुत गलत है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details