राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 साल से फरार हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार - हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

दौसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, Hardcore historyheater criminal arrested
हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2021, 12:30 PM IST

दौसा. जिले के सिकंदरा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 2 साल से फरार हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है. सिकंदरा थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने जीतू उर्फ जितेंद्र मीणा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, लूट, आगजनी सहित अन्य मामलों में 2 साल से फरार चल रहे हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र मीना को सिकंदरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव से गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में टीम का गठन कर स्थाई वारंटी की तलाश शुरू की गई. इसी बीच टीम को 2 साल से फरार चल रहा हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र मीणा के शेखपुरा गांव में छुपे होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर जीतू और जितेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-आयुर्वेद संगठनों का रामदेव को नैतिक समर्थन, कोविड प्रोटोकॉल में आयुर्वेदिक औषधियां शामिल करने को चलेगा अभियान

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बजाज नगर जयपुर, प्रताप नगर, मालवीय नगर जयपुर, कोतवाली थाना दौसा, सदर थाना दौसा, लालसोट और नांगल राजावतान में लूट चोरी वाहन चोरी सहित अलग-अलग एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है. आरोपी सिकंदरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी और शेखपुरा गांव में झगड़े के दौरान घरों में आगजनी करने के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details