दौसा. रविवार शाम को जिले में तेज बारिश देखने को मिली. अचानक बदले मौसम के मिजाज से तापमान में कमी आई है. कई जगह तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे हैं. सर्दी की शुरुआत में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. रबी की फसल की बुवाई अभी हुई है जिसके लिए यह बारिश काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है.
पढ़ें:गोवर्धन पूजा के दिन जयपुर में जमकर बरसे बदरा, कई जगह गिरे ओले
दौसा जिला मुख्यालय पर जहां बैर के आकार के ओले गिरे तो वहीं जिले के अन्य इलाकों में भी ओलावृष्टि व बारिश देखने को मिली. गोवर्धन पूजा के दिन बारिश को शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर गोवर्धन पूजा के दिन बारिश होती है तो आने वाला साल काफी अच्छा गुजरता है. पिछले काफी दिनों से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे. किसानों ने चना, गेहूं, सरसों और जौ फसल की बुवाई की हुई है.