राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर समाज ने घरों में रहकर मनाया शहीद दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

24 मई को गुर्जर समाज के लोग शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं. ऐसे में सोमवार को गुर्जर समाज ने आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि 24 मई 2008 को सिकंदरा में गुर्जर आंदोलन हिंसक हो गया था. इस दौरान यहां पर पुलिस फायरिंग में दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी.

गुर्जर समाज ने मनाया शहीद दिवस, Gurjar Samaj celebrated Martyr's Day
गुर्जर समाज ने मनाया शहीद दिवस

By

Published : May 24, 2021, 3:53 PM IST

दौसा. 24 मई गुर्जर समाज के इतिहास में एक ऐसा दिन है, जिसे गुजर समाज के लोग कभी नहीं भूल सकते. 2008 में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन में गुर्जर समाज के दर्जनों लोग शहीद हुए थे. जिसके चलते गुर्जर समाज के लोग 24 मई को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं और उस आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

गुर्जर समाज ने मनाया शहीद दिवस

जिले के सिकंदरा में वर्ष 2008 में गुर्जर आंदोलन के दौरान पुलिस गुर्जर समाज ने कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के तहत अपने-अपने घरों से आंदोलन में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. सिकंदरा में गुर्जर स्मारक पर प्रतिवर्ष 24 मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता हैं, लेकिन इस बार कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने दो दिन पहले ही श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी, इससे सिकंदरा में सभा स्थल पर सोमवार को गुर्जर समाज के लोग एकत्रित नहीं हुए.

पढ़ें-जोधपुर: पत्नी से अनबन के बाद कलयुगी पिता ने 6 महीने के बेटे की हत्या की

लोगों ने आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को अपने-अपने घरों पर उनकी छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. महामारी को देखते हुए मृतकों के परिजन भी गुर्जर स्मारक पर नहीं पहुंचे और उन्होंने भी अपने अपने घरों पर श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि 24 मई 2008 को सिकंदरा में गुर्जर आंदोलन हिंसक हो गया था. इस दौरान यहां पर पुलिस फायरिंग में दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details