राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कम पढ़ा-लिखा होने के बाद भी ब्राह्मण बैराड़ा पंचायत में रहने वाले लोगों के हौसले बुलंद, कोरोना से ऐसे लड़ रहे जंग

दौसा जिले की सिकरायी तहसील के अंतर्गत आने वाली ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत, जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बसी हुई है. यहां रहने वाले ज्यादातर ग्रामीण अशिक्षित हैं. ईटीवी भारत ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत रियलिटी चेक के लिए पहुंचा. यहां हमने जाना कि मजदूरी और किसानी से अपना परिवार पालने वाले यहां के लोग किन तरह से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और इनकी क्या समस्याएं हैं?

fight against Corona, गावों में कोरोना वायरस
दौसा जिले की ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत से ग्राउंड रिपोर्ट

By

Published : Jul 1, 2020, 10:53 PM IST

दौसा.अनलॉक-2.0 में शुरू हो चुका है लेकिन पूरे देश और राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ईटीवी भारत इन दिनों प्रदेश की ग्राम पंचायतों से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. इस रिपोर्ट के जरिए हम दिखाते हैं कि आखिर किस तरह से ग्रामीण कोरोना से लड़ रहे हैं. गांवों में रहने वाले लोगों की क्या समस्याएं हैं और इनसे निपटने के लिए ग्राम पंचायतें क्या कदम उठाए रही हैं?

दौसा जिले की ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत से ग्राउंड रिपोर्ट

दौसा जिले की सिकराय विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत के लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह की सावधानियां अपना रहे हैं. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत स्तर पर ही युवाओं की टीम बनाकर ग्रामीणों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए घर-घर जाकर जागरूक किया. गांव के लोग कहते हैं इस महामारी से लड़ाई में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं ने ही निभाई है.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत

ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन भी नहीं है और ना ही यहां कोई भी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं है यहां, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जाता है.

भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र, ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत

हालातों का जायजा लेने के लिए हम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे यहां हमारी मुलाकात विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र मिश्रा से हुई. देवेंद्र कहते हैं कि ग्राम पंचायत जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी है. हमारे यहां शिक्षा का अभाव है अधिकांश लोग अशिक्षित हैं. यहां के ज्यादातर लोग मजदूरी और किसानी करते हैं इसके अलावा रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों के लिए भी पलायन करते हैं लेकिन फिलहाल, करोना वायरस की वजह से ज्यादातर ग्रामीण शहरों से गांव लौट चुके हैं.

ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत की सरहद

कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण सजग और सतर्क हैं. देवेंद्र कहते हैं कि लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही पूरे गांव में इसकी चर्चा शुरू हो गई थी. लोगों ने इससे बचने के लिए सरकारी गाइडलाइंस की पालना की जिसकी वजह से ब्राह्मण बैराड़ा गांव अभी तक कोरोना वायरस से सुरक्षित है.

कोरोना काल में ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत की सूनी सड़क

ग्राम पंचायत को सैनिटाइज किया-

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ग्राणीणों ने कई बार ग्राम पंचायत को सैनिटाइज किया है. ग्राणीणों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान यहां दूसरे शहरों से भी कुछ ग्रामीण लौटे थे जिसकी वजह से डर था कि कभी कोरोना की एंट्री पंचायत में ना हो जाए, इसी को देखते हुए समय-समय पर पंचायत को सैनिटाइज किया गया साथ ही घरों को भी सैनिटाइज किया गया.

युवाओं की स्पेशल टीम-

ग्रामीण कप्तान सिंह डोई कहते हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए पंचायत स्तर पर हमने युवाओं की एक स्पेशल टीम तैयार की. यह टीम पंचायत में आने और यहां से जाने वाले लोगों पर नजर रखती थी. इसके अलावा गांव के बाहर बैरिकेडिंग की गई. बाहर से आने वाले हर शख्स का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया किया ऐसा इसलिए किया गया ताकि, जरूरत पड़ने पर उस शख्स तक पहुंचा जा सके. यही नहीं पंचायत के कुछ भामाशाहों का भी सहयोग मिला जिन्होंने ग्राम पंचायत के सभी घरों को सैनिटाइज करवाया.

प्रधानाचार्य देवेंद्र मिश्रा कहते हैं कि घर-घर जाकर ग्रामीणों को समय-समय पर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए. लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान कुछ ऐसे भी परिवार थे जिन पर रोजी-रोटी का संकट था जिन्हें भामाशाह और ग्रामीणों की मदद सूखा राशन पहुंचाया गया.

विशेष कमेटी का गठन-

पूर्ण लॉकडाउन के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी का काम था कि पंचायत के अंदर जो भी लोग बाहर से आते थे उनके बारे में रिकॉर्ड रखती थी. इस कमेटी ने तीन महीनों के दौरान गांव में आने वाले 143 लोगों का रिकॉर्ड दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: रंग लाने लगी मुहिम, इस मानसून में भर जाएगा बंका सेठ की जोहड़ी में पानी

बाहर से आए सभी लोगों की कोरोना जांच करवाने के बाद सभी को कम से कम 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया. ग्रामीण कहते हैं कि इस दौरान इस बात का भी पूरा ख्याल रखा गया कि कोई भी शख्स भूखा ना सोए. जरूरतमंद लोगों तक खाने के पैकेज और सूखा राशन भी पहुंचाया गया.

जरूरतमंदों के लिए एकत्रित किया गया राशन-

ग्रामीण हंसराज सिंह कहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई परिवार गांव लौटे थे जिनके पास ना तो पैसे थे और ना ही खाने-पीने का जरूरी सामान. पंचायत में सरपंच का कार्यकाल पूरा होने की वजह से कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं है. ग्राम पंचायत के कुछ भामाशाहों से संपर्क कर अनाज एकत्रित किया गया और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दिया गया.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: अलवर में रंग लाई ETV Bharat की मुहिम, तालाब में पानी आने से गांव में बढ़ा भूमिगत जलस्तर

ब्राह्मण बैराड़ा ग्राम पंचायत में जहां पानी-बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं तो वहीं प्रथमिक उपचार के लिए कोई सुविधा नहीं है. ग्रामीणों के मुबाबिक वो कोरोना वायरस को लेकर सजग और सतर्क है. अपने रोजाना के कामकाज कर रहे हैं लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details