दौसा.जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से सवामणी में शामिल होकर लौट रहे लोगों में एक 12 वर्षीय बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रॉली में सवार 14 महिला और पुरुष घायल हो गए.
दौसा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 12 वर्षीय बालिका की मौत, 14 लोग घायल - दौसा
जिले के सदर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर में सवार लोगों में से 14 महिला और पुरुष घायल हो गए.
![दौसा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 12 वर्षीय बालिका की मौत, 14 लोग घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3481748-thumbnail-3x2-kp.jpg)
घायलों को पहुंचाया गया राजकीय जिला चिकित्सालय
टैक्टर ट्रॉली पलटने से बालिका की मौत, 14 लोग घायल
सूचना पर पहुंची सैंथल थाना पुलिस ने घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां सभी घायलों का उपचार जारी है. घायलों में से गंभीर हालत में एक घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रॉली में सवार सभी लोग दौसा के सदर थाना क्षेत्र के पुरोहितों के पास के रहने वाले हैं. जो कि किसी रिश्तेदार के यहां नारायणी माता के सवामणि के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.