दौसा.गुरुवार अलसुबह बकरियां चराने आई एक बालिका की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. कलेक्ट्रेट पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर बकरियों को ट्रेक पार कराते समय अचानक सामने से आ रही इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आ जाने से बालिका की मौत हो गई.
दौसा: ट्रेन की चपेट में आने से बालिका की मौत - दौसा में ट्रैक पर हादसा
अलसुबह एक बालिका बकरियों को रेलवे ट्रेक पार करा रही थी. इसी बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन सामने आ गई. जिसकी चपेट में आने से बालिका ने दम तोड़ दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में लाकर रखवाया और परिजनों को सूचना दी. सदर थाने के एएसआई रमेश बैरवा ने बताया, कि रेलवे स्टेशन से सूचना आई थी, कि किसी बालिका की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर शव को लाकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया और जांच-पड़ताल की गई तो पता चला की महेसरा गांव की रहने वाली बालिका बकरियां चराने के लिए आई थी. बकरियों को रेलवे ट्रैक क्रॉस करवाते समय ही अचानक वो ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.